बीसीसीआई (BCCI) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर यह साफ कर दिया है कि घरेलू क्रिकेट को खेलना कितना जरुरी है। दोनों ही खिलाड़ी घेरलू क्रिकेट को लगातार इग्नोर कर रहे थे। बीसीसीआई के इस फैसले पर मिक्स रिएक्शंस आ रहे है। अब इस पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद (Kirti Azad) ने भी अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट को महत्व दिया जाना चाहिए, भले ही आप विराट कोहली (Virat Kohli) हों या रोहित शर्मा (Rohit Sharma)।
कीर्ति ने कहा कि, "यह (निर्देश) एक बहुत अच्छा कदम है। हर किसी को रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन फिलहाल सारा जोर आईपीएल पर है। यह अच्छा है, और यह मनोरंजक है लेकिन असली क्रिकेट (पांच) दिनों का क्रिकेट है। घरेलू क्रिकेट में खेलना अच्छा है, इससे आप टच में रहते हैं। लेकिन जब भी आप फ्री हों, भले ही आप रोहित शर्मा हों या विराट कोहली, आपको वापस जाना चाहिए और राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उस (राज्य) ने आपको खिलाड़ी बनने, चयनित होने और फिर देश के लिए खेलने का मौका दिया।"