दुबई, 6 मार्च - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग के मामले में जिम्बाब्वे क्रिकेट के पूर्व निदेशक एनॉक इकोप पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इकॉप पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई के तीन नियमों का उल्लंघन करने के मामले में प्रतिबंध लगाया गया है। उन्हें 2017 में जिम्बाब्वे टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान सामने आए मैच फिक्सिंग के प्रयास के मामले में उन्हें जांच प्रभावित करने का दोषी पाया गया।
आईसीसी ने इससे पहले पिछले साल मार्च में इसी मामले में जिम्बाब्वे क्रिकेट के सीनियर अधिकारी राजन नायर पर 20 साल का बैन लगाया था।
नायर हरारे मेट्रोपॉलिटन क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व मार्केटिंग हेड पद पर थे। उन्होंने तत्कालीन कप्तान ग्रीम क्रेमर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का नतीजा फिक्स करने का ऑफर दिया था।
ये सीरीज जिम्बाब्वे ने जीती थी। कप्तान ने उस समय के कोच हीथ स्ट्रीक को इसकी जानकारी दी थी।
आईएएनएस