
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में 21 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, 'किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगा। दोनों टीमें हैरान रह गईं। लेकिन उन्होंने इस पर बेहतर क्रिकेट खेली इसलिए नतीजा उनके पक्ष में गया। असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन हुई, जिस तरह बाउंस हुई उसने हमें हैरत में डाल दिया। लेकिन किसी तरह हमने मैच को अपने पक्ष में लाया।'
हार्दिक ने आगे कहा, 'सूर्या और मेरे बल्लेबाजी करने तक हम खेल में बने रहे थे। पीछे देखने पर, मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था, हम गेंद के साथ 20-25 रन एकस्ट्रा दे दिए। यह एक युवा समूह है और हम इससे ही सीखेंगे। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की,बल्लेबाजी की और फील्डिंग किया। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दे वह आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन था।
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 196.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े। टीम इंडिया 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और मुकाबले की जीत ना सकी।