'मैं कब सफेद कपड़ों में खेलता हुआ नजर आऊंगा?' हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर दिया जवाब

हार्दिक पांड्या से श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी के बारे में सवाल पूछा गया। हार्दिक पांड्या ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं कब सफेद कपड़ों में खेलता हुआ नजर आऊंगा? पहले मुझे पूरी तरह से ब्लू में खेलने दो, फिर वाइट के बारे में देखेंगे।'
बता दें कि जुलाई 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से पांड्या ने 11 मैचों में 532 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में, उनका बेस्ट स्कोर 108 रनों का है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उनके 17 विकेट भी हैं।
Latest Cricket News In Hindi