ICC World Cup 2023: टेम्बा बावुमा वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों से हुए बाहर, इस कारण वापस लौटे अपने देश
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आने वाले वर्ल्ड कप में टीम की तरफ से पहले दो अभ्यास मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि बावुमा अपने निजी कारणों की वजह से इस समय स्वदेश में हैं। बावुमा के अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के लिए अभ्यास मैचों…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आने वाले वर्ल्ड कप में टीम की तरफ से पहले दो अभ्यास मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि बावुमा अपने निजी कारणों की वजह से इस समय स्वदेश में हैं। बावुमा के अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के लिए अभ्यास मैचों में रिजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलने हैं। पहला अभ्यास मैच 29 सितम्बर को अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेला जायेगा वही अपने दूसरे अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीकन टीम न्यूज़ीलैंड की टीम से भिड़ेगी। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा श्रीलंका से होने वाले वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में टीम की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।