'अगर मैं न्यूज़ीलैंड होता तो मैं कभी सीरीज ना खेलता', साउथ अफ्रीका पर भड़के स्टीव वॉ
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के दौरे पर खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने नए खिलाड़ियों को चुना है। इस 14 सदस्यीय टीम में 7 तो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जो मज़बूत कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में दिखेंगे। साउथ अफ्रीका ने ये फैसला एसए 20…
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के दौरे पर खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने नए खिलाड़ियों को चुना है। इस 14 सदस्यीय टीम में 7 तो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जो मज़बूत कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में दिखेंगे। साउथ अफ्रीका ने ये फैसला एसए 20 लीग के चलते लिया है और जिस समय ये टेस्ट सीरीज खेली जाएगी उसी समय एसए 20 टूर्नामेंट भी चल रहा होगा और यही कारण है कि साउथ अफ्रीका ने अपने स्टार खिलाड़ियों को न्यूज़ीलैंड नहीं भेजने का फैसला किया है। उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी की जा रही है और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।