5th Test: रोहित-शुभमन के बाद सरफराज औऱ पडिक्कल ने संभाली पारी, टीम इंडिया की बढ़त पहुंची 150 के पार
भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल बढ़त 158 रन की हो गई है। दूसरे सत्र के अंत पर सरफराज खान…
भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल बढ़त 158 रन की हो गई है। दूसरे सत्र के अंत पर सरफराज खान 56 रन और देवदत्त पडिक्कल 44 रन बनाकर नाबाद रहे।ट
लंच के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दो झटके लगे। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 103 रन की पारी खेली। गिल ने 150 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका