सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया है। अपने करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में सात चौकों औऱ नौ छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही ओवर में 3 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 35 रन बनाकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया। त्रिपाठी के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की तूफानी साझेदारी की। गिल ने 36 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके बाद 26 रन के अंदर 3 विकेट गिर गए।
श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने दो विकेट, कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।