चौथा टी-20 : भारत और न्यूजीलैंड का मैच टाई, सुपर ओवर में होगा फैसला

India vs New Zeland 4th t20i Match tied Super over in progress
वेलिंग्टन, 31 जनवरी| भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां स्काई स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जा रहा चौथा टी-20 मैच टाई रहा। भारत ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए और इसी कारण मैच टाई रहा।
अब मैच का फैसला सुपर ओवर में होगा। इससे पहले तीसरे मैच में ही मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था जहां भारत ने जीत हासिल की थी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi