IND vs SL 1st T20I : भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी-20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ 3 जनवरी से मुंबई के वानखेड़े मैदान से होने जा रहा है। टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हैं और ऐसे में एक लीडर के तौर पर उनकी परीक्षा होगी। वहीं, आप सब ये जानने के लिए भी बेताब होंगे कि आखिर इस मैच में मौसम कैसा रहने वाला है तो चलिए आपको इस मैच के मौसम पुर्वानुमान के बारे में बताते हैं।
Weather.com के अनुसार बता दें कि इस मैच में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है और हम वानखेड़े स्टेडियम में एक पूर्ण मैच की उम्मीद कर सकते हैं। इस मैच के दौरान तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।