1st ODI: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, खतरनाक गेंदबाज ने किया डेब्यू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में तिताश साधु वनडे…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में तिताश साधु वनडे डेब्यू कर रही हैं।
टीमें:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, तीतास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट।