तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने भारत को 110 रन की करारी मात देते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम पूरी सीरीज में अच्छा नहीं खेले। यही कारण है कि हम सीरीज हार गए। यह मायने रखता है कि सीरीज हारने के बाद हम कैसे वापसी करते है।
रोहित ने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई चिंता की बात है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे हमें व्यक्तिगत रूप से और एक गेमप्लान के रूप में देखना होगा। जब आप भारत के लिए खेल रहे हों तो कभी भी आत्मसंतुष्टि नहीं होगी। जब मैं कप्तान होता हूं तो आत्मसंतुष्टि का कोई मौका नहीं होता। (श्रीलंका पर) आपको अच्छे क्रिकेट को श्रेय देना होगा। श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला। हमने परिस्थितियों को देखा और कॉम्बिनेशन के साथ गए, ऐसे लोग भी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए बदलाव हुए हैं। पॉजिटिविटी के बजाय ऐसे कई एरियाज हैं जिन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। ये चीजें होती हैं, सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं है, आप यहां-वहां एक सीरीज हारेंगे लेकिन यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापस आते हैं।"