शाहिद अफरीदी का बड़ा ऐलान, बोले- 'जिनका स्ट्राइक रेट 135 से कम होगा उन्हें नहीं मिलेगी पाकिस्तान टीम में एंट्री'
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) फिलहाल अंतरिम चीफ सेलेक्टर के रूप में काफी सुपरएक्टिव नजर आ रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने अब एक बड़ा ऐलान किया है जिसने युवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों में एक तरह से खौफ पैदा कर दिया है। अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए टी20 टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाएगा,…
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) फिलहाल अंतरिम चीफ सेलेक्टर के रूप में काफी सुपरएक्टिव नजर आ रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने अब एक बड़ा ऐलान किया है जिसने युवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों में एक तरह से खौफ पैदा कर दिया है। अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए टी20 टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जिनका घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में स्ट्राइक रेट 135 या इससे ज्यादा होगा।
अफरीदी के इस फरमान के बाद पाकिस्तान के दोनों टी-20 ओपनर्स कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सोच में कितना बदलाव आता है ये देखने वाली बात होगी क्योंकि इन दोनों का ही स्ट्राइक रेट टी-20 फॉर्मैट में सवालों के घेरे में रहा है और अब अफरीदी के इस बयान के बाद इन दोनों की जगह भी खतरे में पड़ सकती है।