IPL 2021: दूसरे हाफ में पंत और श्रेयस अय्यर में से कौन होगा DC का कप्तान? आ गया फैसला
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से एक बड़ी खबर आ रही है। हाल ही आ रही एक बड़ी जानकारी के अनुसार पहले हाफ में दिल्ली की बागडोर संभालने वाले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान बने रहेंगे।
…
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से एक बड़ी खबर आ रही है। हाल ही आ रही एक बड़ी जानकारी के अनुसार पहले हाफ में दिल्ली की बागडोर संभालने वाले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान बने रहेंगे।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर भले ही दिल्ली की टीम में चोट से उभरने के बाद वापसी कर चुके हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और वो इस दूसरे हाफ में बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में दिखेंगे।
बता दें कि अय्यर को आईपीएल से पहले कंधे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। बाद में उनकी जगह दिल्ली की मैनजमेंट ने पंत को कप्तान सौंपी। पंत ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 6 जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।