IPL 2023: कप्तान धवन ने खेली 99 रनों की नाबाद पारी, हैदराबाद के सामने 144 रनों का लक्ष्य
IPL 2023: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट143 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब कप्तान शिखर धवन ने एक…
IPL 2023: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट143 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब कप्तान शिखर धवन ने एक तरफा बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली। वहीं, बाएं हाथ के सैम करन ने 15 गेंदों में 22 रन बनाएं। इन दोनों बल्लेबाज के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आकड़े को भी नहीं छू पाया।
हैदराबाद के लिए डेब्यू कर रहे मयंक मारकंडे ने 4 विकेट चटकाएं। वहीं, मार्को जनसेन और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम रहा।