IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, केकेआर को 4 विकेट से हराया
IPL 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों पर ही ढेर हो गई…
IPL 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके बाद दिल्ली की टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान डेविड वार्नर ने 39 गेंदों में 43 रनों की पार खेली।
केकेआर के लिए गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और नितीश राणा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट मुकेश शर्मा के नाम रहा।