IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 63वें मैच में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुम्न्बिया इंडियन्स के खिलाफ 5 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। लखनऊ के इस जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) का बहुत बड़ा योगदान रहा। मोहसिन ने मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाए। मुंबई को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, सेट बल्लेबाज टिम डेविड क्रिज पर थे। लेकिन मोहसिन ने ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और मैच लखनऊ के झोली में डाल दिया।
मैच के बाद मोहसिन ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिन से आईसीयू में थे। उन्होंने कहा "मुश्किल वक़्त रहा क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा हूं. मेरे पिता कल ही ICU से बाहर आए हैं और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए ही यह किया है, वो देख रहे होंगे। मैं टीम और स्पोर्ट स्टाफ, गौतम गंभीर सर, विजय दहिया सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में खिलाया। हालांकि, मैंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।"