IPL 2023: 127 रनों पर सिमटी केकेआर की पारी, रॉय ने बनाए 43 रन
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 28वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन पर सिमट गई। केकेआर की टीम ने दूसरे ही ओवर में 15 के स्कोर पर लिंटन दास (4 रन) के रूप में अपना पहला विकेट…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 28वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन पर सिमट गई। केकेआर की टीम ने दूसरे ही ओवर में 15 के स्कोर पर लिंटन दास (4 रन) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। वहीं, आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन बनाएं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में ईशान शर्मा, एनरिच नोर्टजे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं,एक विकेट मुकेश शर्मा के नाम रहा।