IPL 2023: RCB के खिलाफ आग उगलता है केएल राहुल का बल्ला, आकड़े देख रह जाएंगे हैरान
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार यानी आज का मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुक़ाबला टक्कर की होने की उम्मीद हैं। लखनऊ की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर तीसरे नंबर…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार यानी आज का मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुक़ाबला टक्कर की होने की उम्मीद हैं। लखनऊ की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। वहीं, आरसीबी 2 में से एक मैच जीतकर सातवें नंबर पर है।
ख़राब फॉर्म से गुजर रहे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आज के मैच में बड़ी पारी खेली सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बंगलौर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 12 पारियों में 76.25 की औसत और 147.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 610 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा हैं। वहीं, अगर आरसीबी के खिलाफ आखिरी 7 पारियों की बात की जाए तो उन्होंने 118.5 की औसत और 148.59 के स्ट्राइक रेट से 474 रन जड़े हैं।