IPL 2023: डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर उठ रहे सवाल, इस सीजन 135 गेंदों में एक भी छक्का नहीं जड़ा
IPL 2023: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ कुछ भी सही नहीं चल रहा। सीजन की शुरुआत में ही टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। वहीं वॉर्नर की बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वॉर्नर आईपीएल के इस सीजन में बेहद ही धीमी बल्लेबाजी कर…
IPL 2023: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ कुछ भी सही नहीं चल रहा। सीजन की शुरुआत में ही टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। वहीं वॉर्नर की बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वॉर्नर आईपीएल के इस सीजन में बेहद ही धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 135 गेंदों में एक भी छक्का नहीं लगाया हैं। जो उनकी धीमी बल्लेबाजी को दर्शाता हैं।
वह आईपीएल 2023 के तीन मैच में 158 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117.04 का रहा है, जो कि टी20 के लिहाज से बेहद खराब हैं।
आईपीएल 2023 में बिना छक्का जड़े सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज:
135 - डेविड वॉर्नर
50 - मयंक अग्रवाल
43 - सरफ़राज़ खान
39 - हैरी ब्रूक
34 - ईशान किशन