BCCI ने जारी किया घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल, दलीप ट्रॉफी से होगी सीजन की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCCI) ने सोमवार को भारतीय घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सीजन 2023-24 की शुरुआत होगी। इसी के साथ बोर्ड ने देवधर ट्रॉफी को फिर से शुरू करने का फैसला किया है,…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCCI) ने सोमवार को भारतीय घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सीजन 2023-24 की शुरुआत होगी। इसी के साथ बोर्ड ने देवधर ट्रॉफी को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जो कि पिछले तीन सीजन से कोविड-19 के कारण नहीं हो सकी थी। 24 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाला देवघर ट्रॉफी जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा।
The Indian domestic season 2023-24 to commence from June 28 with the start of Duleep Trophy.
— RevSportz (@RevSportz) April 10, 2023
Here's the full calendar!#CricketTwitter @BCCIdomestic pic.twitter.com/4etoaIbphu
2023-24 घरेलू शेड्यूल:
दलीप ट्रॉफी: 28 जून-16 जुलाई
देवघर ट्रॉफी: 24 जुलाई-3 अगस्त
ईरानी ट्रॉफी: 1-5 अक्टूबर
सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 16 अक्टूबर- 6 नवंबर
विजय हजारे ट्रॉफी: 23 नवम्बर-15 दिसंबर
रणजी ट्रॉफी: 5 जनवरी-14 मार्च 2024