IPL 2023: RCB पर पंजाब का पलड़ा भारी, पिछले तीन सीजन में छह में से पांच मैच जीते
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज दो मुक़ाबले खेले जा रहे है। पहला मैच दोपहर में 3:30 से पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी पड़ता हुआ दिख रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले तीन सीजन में…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज दो मुक़ाबले खेले जा रहे है। पहला मैच दोपहर में 3:30 से पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी पड़ता हुआ दिख रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले तीन सीजन में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए है। जिसमें पंजाब ने 5 मैच में जीत हासिल की है।
आईपीएल के सभी सीजन की बात करे तो दोनों टीमों के बीच 30 मैच हुए है। जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 मैच तो आरसीबी ने 13 मैच में जीत दर्ज की है। पंजाब के खिलाफ आरसीबी को आखिरी जीत आईपीएल 2021 में मिली थी। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराया था। उसके बाद पिछले सीजन में पंजाब ने लगातार दो मैच जीते।