IPL 2023: संजू सेमसन ने खेली कप्तानी पारी, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को 3 विकेट से हराया
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हरा दिया। मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रनों स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हरा दिया। मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रनों स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सेमसन ने 32 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 60 रनों की पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाएं।
गुजरात के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाएं। वहीं, राशिद खान ने 2 विकेट लिए। जबकि, हार्दिक पंड्या और नूर अहमद के नाम एक-एक विकेट रहा। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट, एडम ज़म्पा और युजवेंद्र चहल के नाम एक-एक विकेट रहा।