IPL 2024: CSK के खिलाफ मिली हार के बाद आया KKR के कप्तान श्रेयस का बयान, बताया कहाँ हो गयी उनसे गलती
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। ये 5 मैचों में कोलकाता की पहली हार है। वहीं चेन्नई की ये 5 मैचों में से तीसरी जीत थी। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे और कोलकाता दूसरे नंबर पर…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। ये 5 मैचों में कोलकाता की पहली हार है। वहीं चेन्नई की ये 5 मैचों में से तीसरी जीत थी। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे और कोलकाता दूसरे नंबर पर है। इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि परिस्थितियों को अच्छे से जज नहीं कर सके, पावरप्ले के बाद पिच पूरी तरह बदल गई और रन बनाना आसान नहीं था। कोलकाता ने चेपॉक के मैदान पर 14 मैच खेले है जिसमें से वो सिर्फ 4 मैच ही जीत सके है। वहीं 10 मैच में उन्हें हार मिली है।