IPL 2025: साई सुदर्शन-गिल की जोड़ी का कमाल, गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में मारी एंट्री; RCB और पंजाब भी प्लेऑफ में पहुंची
DC vs GT Match Highlights: धुआंधार बल्लेबाज़ी और दमदार ओपनिंग साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस(GT) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 10 विकेट से रौंदते हुए IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। साई सुदर्शन(Sai Sudharsan) ने 108* और शुभमन गिल(hubman Gill) ने 93* रन की नाबाद पारी…
Advertisement
IPL 2025: साई सुदर्शन-गिल की जोड़ी का कमाल, गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में मारी एं
DC vs GT Match Highlights: धुआंधार बल्लेबाज़ी और दमदार ओपनिंग साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस(GT) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 10 विकेट से रौंदते हुए IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। साई सुदर्शन(Sai Sudharsan) ने 108* और शुभमन गिल(hubman Gill) ने 93* रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली के 200 रन के टारगेट को गुजरात ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही RCB और पंजाब किंग्स(PBKS) भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं।