ईशान किशन की बदकिस्मती, न ढंग से अपील, न एज, फिर भी उठ गई उंगली; देखिए VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जा रहे मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। सनराइजर्स के नंबर तीन बल्लेबाज ईशान किशन को कैच आउट करार दे दिया गया, जबकि न तो गेंदबाज और न ही फील्डर्स ने ढंग से अपील की थी। कुछ ही…
Advertisement
ईशान किशन की बदकिस्मती, न ढंग से अपील, न एज, फिर भी उठ गई उंगली; देखिए VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जा रहे मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। सनराइजर्स के नंबर तीन बल्लेबाज ईशान किशन को कैच आउट करार दे दिया गया, जबकि न तो गेंदबाज और न ही फील्डर्स ने ढंग से अपील की थी। कुछ ही मिनटों बाद रिप्ले में साफ हो गया कि किशन के बल्ले से गेंद लगी ही नहीं थी।