बिहारी बाबू इशान किशन बने इस टीम के कप्तान

विजय हजारे ट्रॉफी में इशान किशन को झारखंड की टीम का कप्तान बनाया गया है। 5 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रहे विजय हजारे वनडे टूर्नामें में इशान पहली बार टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देगें। आपको बता दें कि आइपीएल 2018 की नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम में छह करोड़ बीस लाख रुपये में खरीदा है। झारखंड टीम इस प्रकार है- इशान किशन (कप्तान), विराट सिंह, नाजीम सिद्दीकी, सुमित कुमार, कुमार देवव्रत, सौरभ तिवारी, अतुल सिंह सुरवर, उत्तराखंड सिंह, आदित्य रॉय, शाहबाज नदीम, राहुल शुक्ला, मोनू सिंह, वरुण अरोन, जसरण सिंह, विकास सिंह।