टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की
रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000…
रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 हज़ार रन बनाने वाले भारत के दूसरे क्रिकेट बन गए हैं। जडेजा से पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टंप होने तक 4 विकेट पर 156 रन बनाकर 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। खेल खत्म होने तक पीटर हैंडस्कोम्ब (7 रन) और कैमरन ग्रीन (6 रन) मैदान पर जमे हुए है।