Asia Cup 2023: हार्दिक की जगह बुमराह को बनाया जा सकता है टीम का उपकप्तान
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इसके लिए बहुत जल्द टीम की घोषणा बहुत जल्द होगी। हालांकि उससे पहले बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया…
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इसके लिए बहुत जल्द टीम की घोषणा बहुत जल्द होगी। हालांकि उससे पहले बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
बीसीसीआई सोर्स ने बुमराह को उपकप्तान बनाये जानें को लेकर कहा कि, "अगर आप लीडरशिप सिनियोरिटी के लिहाज से देखें तो बुमराह पांड्या से आगे हैं क्योंकि उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह पांड्या से पहले दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे पर भी वनडे उपकप्तान रह चुके हैं। यदि आप एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बुमराह को रोहित के लिए वनडे में उपकप्तान बनाया जाए तो हैरान न हों।"