
27 मई,(CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज केन विलयमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े में खेले जा रहे आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विलियमसन एक आईपीएल सीजन में 700 रन बनाने वाले वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। चेन्नई के खिलाफ अपनी पारी में 12 रन बनाते ही उन्होंने ये कीर्तिमान बनाया।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
विलियनसन ने पहले एक आईपीएल में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली (973 रन, 2016), डेविड वॉर्नर (848 रन, 2016), क्रिस गेल (733 रन,2012), माइकल हसी (733 रन,2013), क्रिस गेल (708 रन,2013) का नाम शामिल है।
विलियनसन की 47 रन की पारी के साथ इस सीजन में उनके 735 रन हो गए हैं। एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह क्रिस गेल और माइकल हसी को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
700+ runs in an IPL season:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 27, 2018
973 - Kohli, 2016
848 - Warner, 2016
733 - Gayle, 2012
733 - Hussey, 2013
708 - Gayle, 2013
702* - Williamson, 2018#CSKvSRH #IPL2018Final