VIDEO: द हंड्रेड में पोलार्ड की मस्ती, रिक्रिएट किया अक्षय का फिर हेरा फेरी वाला पोज़
द हंड्रेड टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में वेल्श फायर (Welsh Fire) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) की टक्कर हुई जिसमें सदर्न ब्रेव ने 42 रनों से आसान जीत हासिल की। इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद जेम्स विंस की 73 रनों की…
Advertisement
VIDEO: द हंड्रेड में पोलार्ड की मस्ती, रिक्रिएट किया अक्षय का फिर हेरा फेरी वाला पोज़
द हंड्रेड टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में वेल्श फायर (Welsh Fire) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) की टक्कर हुई जिसमें सदर्न ब्रेव ने 42 रनों से आसान जीत हासिल की। इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद जेम्स विंस की 73 रनों की पारी के दम पर सदर्न ब्रेव ने 100 बॉल पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में वेल्श फायर की टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच सदर्न ब्रेव ने 42 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।