T20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए पाकिस्तानी तेज आमिर ने बनाया ये महारिकॉर्ड
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (Caribbean Premier League 2024) में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टी20 में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पछाड़ते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर ने टूर्नामेंट के 13वें मैच…
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (Caribbean Premier League 2024) में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टी20 में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पछाड़ते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर ने टूर्नामेंट के 13वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 2.3 ओवरों में 11 रन खर्चे। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के माम्ले में भुवी को पछाड़ दिया है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर सुनील नारायण ने फेंके है।