कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (Caribbean Premier League 2024) में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टी20 में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पछाड़ते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर ने टूर्नामेंट के 13वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 2.3 ओवरों में 11 रन खर्चे। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के माम्ले में भुवी को पछाड़ दिया है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर सुनील नारायण ने फेंके है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर 286 टी20 पारियों में 24 मेडन ओवर के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं आमिर ने 302 पारियों में 25 ओवर मेडन डालें है। 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामलें में आमिर तीसरे स्थान पर काबिज हो गए है। टी20 क्रिकेट में सुनील नारायण 522 पारियों में 30 मेडन ओवर फेंकने के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन है। उन्होंने 444 पारियों में 26 ओवर मेडन डालें है। आमिर, नारायण और शाकिब दुनियाभर में टी20 लीग खेलते है लेकिन भुवनेश्वर कुमार नहीं खेलते है। वो सिर्फ भारत में ही टी20 क्रिकेट खेलते है।
Mohammad Amir has now bowled 25 maiden overs in T20 cricket. World class
— Ameer Maavia (@maavia56) September 12, 2024
He has bowled more maiden overs than any Indian bowler. Bumrah & Bhuvneshwar are below him. What a bowler #CPL24 pic.twitter.com/SlRUoT5USt
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज