कटक, 28 फरवरी - रोहन कदम (89) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के एक मैच में गुरुवार को ओडिशा को 51 रन से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया और फिर ओडिशा को 18.1 ओवर में 104 रन पर समेट दिया। ओडिशा के लिए सूर्यकांत प्रधान ने 32 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से केसी करियप्पा ने चार, वी कौशिक ने तीन और जगदीश सचित ने दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में अरुणाचल प्रदेश ने मिजोरम को आठ विकेट से मात दी। मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 122 रन का स्कोर बनाया, जिसे अरुणाचल ने 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। अरुणाचल की ओर से समर्थ सेठ ने नाबाद 66 रन बनाए।
ग्रुप-डी के तीसरे मैच में बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 26 रन से शिकस्त दी। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया और फिर छत्तीसगढ़ को नौ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया।
छत्तीसगढ़ के लिए कप्तान हरप्रीत सिंह ने 54 रनों का योगदान दिया। बंगाल की ओर से सेयान घोष ने चार, इशान पटेल ने तीन और अशोक डिंडा ने दो विकेट लिए।
आईएएनएस