पुछल्ले बल्लेबाज मैट हैनरी और एजाज पटेल के आगे पस्त हुई पाकिस्तान, 10वें विकेट के शतकीय साझेदारी के करीब न्यूजीलैंड
.jpg)
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक 9 विकेट के नुकसान पर 433 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर मैट मैनरी (56) और एजाज पटेल (31 रन) नाबाद रहे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 309 रनों से आगे खेलने उतरी। इसके बाद अगले 3 विकेट सिर्फ 37 रन के अंदर गिर गए। इसके बाद हैनरी और एजाज ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दसवें विकेट के लिए अब तक 88 रन की साझेदारी हो गए है। यह करांची के नेशनल स्टेडियम में टेस्ट में दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
पाकिस्तान के लिए आघा सलमान, अबरार अहमद, नसीम शाह ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले।