World Cup 2023 1st Semi-Final: हमने भारतीय टीम के खिलाफ कर रखी है प्लानिंग- फर्ग्यूसन
न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने भारतीय टीम को लेकर कहा है कि उनकी टीम ने भारतीय टीम के लिए अपनी प्लानिंग तैयार कर ली हैं। उनका ये बयान वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को होने वाले मैच…
न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने भारतीय टीम को लेकर कहा है कि उनकी टीम ने भारतीय टीम के लिए अपनी प्लानिंग तैयार कर ली हैं। उनका ये बयान वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को होने वाले मैच से पहले आया है।
तेज गेंदबाज ने कहा, "साथ ही, यह मेरे ऊपर निर्भर नहीं है और हमें उस दिन गेम खेलना है। जो भी हो - पहले बल्लेबाजी करना या गेंदबाजी करना - हमारे पास इसके लिए प्लानिंग हैं। उन पर टिके रहना महत्वपूर्ण है। जाहिर है, रोशनी में गेंदबाजी करना अच्छा लगता है, यह देखकर अच्छा लगता है कि जब गेंद थोड़ी घूमती है और यह हमें गेम में लाती है। हमें इसे मैच के दिन वैसे ही खेलना होगा जैसे हम देखते हैं, लेकिन मैं इसके लिए उत्सुक हूं।"