हेडन की नजरों में धोनी-विराट नहीं ये क्रिकेटर है IPL 2024 का क्लीन हिटर
इस बात में कोई शक नहीं है कि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है। इसका अंदाजा उनके टी20 क्रिकेट के आँकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वहीं अपनी तूफानी पारियों की झलक वो आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए भी दिखा…
इस बात में कोई शक नहीं है कि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है। इसका अंदाजा उनके टी20 क्रिकेट के आँकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वहीं अपनी तूफानी पारियों की झलक वो आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए भी दिखा रहे है। वहीं पूरन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने आईपीएल 2024 में पूरन को क्लीन हिटर बताया है। उन्होंने ये बात लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैच के बाद कही थी। पूरन ने इस मैच में 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली।