NZ vs SL: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने 157 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकाई पारी, पथुम निसांका ने जड़ा अर्धशतक
NZ vs SL: श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच में श्रीलंका की पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम ने 18 के स्कोर पर ही तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों…
NZ vs SL: श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच में श्रीलंका की पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम ने 18 के स्कोर पर ही तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज बिना खता खोले पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज पाथुम निस्सांका ने 8 चौकों और एक छक्का की बदौलत 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने 31 रन बनाएं।
न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी के दौरान मैट हेनरी, हेनरी शिप्ली और डैरिल मिचेल ने तीन-तीन विकेट लिए।