VIDEO: 'वही रनअप, वही एक्शन और वही रफ्तार' दुनिया को मिल गया दूसरा शोएब अख्तर
जब से पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है तभी से दुनिया को अगले शोएब अख्तर की तलाश है लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह बॉलिंग करने वाला एक बॉलर इस समय सोशल मीडिया पर छाया…
Advertisement
VIDEO: 'वही रनअप, वही एक्शन और वही रफ्तार' दुनिया को मिल गया दूसरा शोएब अख्तर
जब से पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है तभी से दुनिया को अगले शोएब अख्तर की तलाश है लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह बॉलिंग करने वाला एक बॉलर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ओमान का एक तेज़ गेंदबाज़ बिल्कुल अख्तर की तरह रनअप लेकर उन्हीं के एक्शन में बॉलिंग कर रहा है।