Advertisement

VIDEO: 'वही रनअप, वही एक्शन और वही रफ्तार' दुनिया को मिल गया दूसरा शोएब अख्तर

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ओमान का एक तेज़ गेंदबाज़ बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह गेंदबाजी कर रहा है।

Advertisement
VIDEO: 'वही रनअप, वही एक्शन और वही रफ्तार' दुनिया को मिल गया दूसरा शोएब अख्तर
VIDEO: 'वही रनअप, वही एक्शन और वही रफ्तार' दुनिया को मिल गया दूसरा शोएब अख्तर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 23, 2024 • 04:13 PM

जब से पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है तभी से दुनिया को अगले शोएब अख्तर की तलाश है लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह बॉलिंग करने वाला एक बॉलर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ओमान का एक तेज़ गेंदबाज़ बिल्कुल अख्तर की तरह रनअप लेकर उन्हीं के एक्शन में बॉलिंग कर रहा है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 23, 2024 • 04:13 PM

ये वीडियो ओमान में खेले जा रहे डी10 लीग का है जिसमें युवा तेज गेंदबाज इमरान मुहम्मद आईएएस इनविंसिबल्स और यल्लाह शबाब जायंट्स के बीच मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। लंबे बालों वाले इमरान अनुभवी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तरह ही दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका एक्शन भी पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जैसा ही है। इमरान की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है क्योंकि अख्तर से उनकी समानता देखकर प्रशंसक हैरान रह गए हैं।

Trending

कई फैंस इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि दुनिया को दूसरा अख्तर मिल गया है जबकि कुछ लोग इमरान को शोएब अख्तर 2.0 भी कह रहे हैं। अगर ओमान डी-10 लीग की बात करें तो इमरान टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने 14 मैचों में 10.71 की औसत और 8.65 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं। हालांकि, उनकी टीम आईएएस इनविंसिबल्स 15 मैचों में सिर्फ पांच जीत के साथ 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे सबसे निचले स्थान पर है।

अगर इमरान की बात करें तो उनकी जड़ें पाकिस्तान में हैं और वो ओमान में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलर और पार्ट टाइम क्रिकेटर के तौर पर काम करके अपनी आजीविका चला रहे हैं। उनके एक्शन और लुक ने लोगों को अख्तर की याद दिला दी। विशेष रूप से, अख्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है क्योंकि वो इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान 100 मील प्रति घंटे की गति को पार करने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अख्तर पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 178 और वनडे में 247 विकेट लिए हैं। उनका करियर चोटों और कई विवादों से घिरा रहा, लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपने शानदार स्पेल से इतिहास के पन्नों में एक अमिट छाप छोड़ी। अख्तर ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जब उन्होंने 9 ओवर में 70 रन लुटाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही संन्यास की घोषणा कर दी और अपने देश के लिए फिर कभी नहीं खेले।

Advertisement

Advertisement