Imran muhammad
VIDEO: 'वही रनअप, वही एक्शन और वही रफ्तार' दुनिया को मिल गया दूसरा शोएब अख्तर
जब से पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है तभी से दुनिया को अगले शोएब अख्तर की तलाश है लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह बॉलिंग करने वाला एक बॉलर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ओमान का एक तेज़ गेंदबाज़ बिल्कुल अख्तर की तरह रनअप लेकर उन्हीं के एक्शन में बॉलिंग कर रहा है।
ये वीडियो ओमान में खेले जा रहे डी10 लीग का है जिसमें युवा तेज गेंदबाज इमरान मुहम्मद आईएएस इनविंसिबल्स और यल्लाह शबाब जायंट्स के बीच मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। लंबे बालों वाले इमरान अनुभवी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तरह ही दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका एक्शन भी पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जैसा ही है। इमरान की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है क्योंकि अख्तर से उनकी समानता देखकर प्रशंसक हैरान रह गए हैं।
Related Cricket News on Imran muhammad
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18