भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन के विशाल अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
दूसरे टेस्ट में अगर भारत जीत हासिल करता है तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में साउथ अफ्रीका को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ जाएगी। फिलहाल भारत औऱ साउथ अफ्रीका की टीम संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है।
भारत ने अभी तक 580 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 179 जीत हासिल की है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 466 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 179 जीत दर्ज की है।
414 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। 397 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे औऱ वेस्टइंडीज 183 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।