श्रीलंका ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रन से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज के लिए 1-0 की बढ़त बना ली है। इसक जीत के बाद धनंजय डी सिल्वा के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बतौर कप्तान धनंजय का यह सातवां मुकाबला था, जिसमें पांचवीं जीत मिली है।
एशिया टीमों में बतौर कप्तान पहले 7 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली, एमएस धोनी और सलीम मलिक की बराबरी की है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर पाकिस्तान के वकार यूनिस औऱ बाबर आजम पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने छह जीत हासिल की थी।
बता दें कि पहले टेस्ट में धनंजय का प्रदर्शन ठीकठाक रहा। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 51 रन बनाए और गेंदबादी मे 3 विकेट हासिल किए।
गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा औऱ आखिरी टेस्ट 26 सितंबर को गाले में ही खेला जाएगा।
Most Wins after 7 Tests as Captain
— Leon India (@LeonBetIN) September 23, 2024
(Asian teams)
6 - Waqar Younis
6 - Babar Azam
5 - Dhananjaya de Silva*
5 - Sourav Ganguly
5 - MS Dhoni
5 - Saleem Malik#SLvNZ