PSL 2024: रासी वैन डेर डुसेन के शतक पर फिरा पानी, पेशावर ने लाहौर को 8 रन से दी मात
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 12वें मैच में रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) का शतक बेकार चला गया क्योंकि लाहौर कलंदर्स को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। पेशावर की तरफ से सैम अयूब (Saim Ayub) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। ये…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 12वें मैच में रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) का शतक बेकार चला गया क्योंकि लाहौर कलंदर्स को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। पेशावर की तरफ से सैम अयूब (Saim Ayub) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। ये लाहौर की 5 मैचों में 5वीं हार है।
पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाये। टीम की तरफ से सैम अयूब ने 55 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 48(36) और रोवमैन पॉवेल ने 46(20) रन की पारियां खेली। सैम और बाबर ने 136 (86) रन जोड़े। लाहौर की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए।
लाहौर लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी। लाहौर की तरफ से डुसेन ने 52 गेंद में 7 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली। शाई होप ने 23 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। पेशावर की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नवीन उल हक को मिले।