PSL 2024: सैम अयूब ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल, पेशावर ने क्वेटा को 76 रन से दी करारी मात
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 25वें मैच में पेशावर जाल्मी ने सैम अयूब (Saim Ayub) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 76 रन से मात दी।
पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर टांगा। टीम…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 25वें मैच में पेशावर जाल्मी ने सैम अयूब (Saim Ayub) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 76 रन से मात दी।
पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 53(30), टॉम कोहलर-कैडमोर ने 33(19), सैम अयूब ने 30(19) और रोवमैन पॉवेल ने 28(25) रनों की पारियां खेली। अकील होसेन ने क्वेटा की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
क्वेटा लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 120 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सऊद शकील ने 24(12), जेसन रॉय ने 16(16) और होसेन ने 14(14) रन की छोटी पारियां खेली। पेशावर की तरफ से अयूब, खुर्रम शहजाद, ल्यूक वुड और मेहरान मुमताज ने 2-2 विकेट लिए।
पेशावर जाल्मी की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, हसीबुल्लाह खान, रोवमैन पॉवेल, आमेर जमाल, ल्यूक वुड, नवीन-उल-हक, मेहरान मुमताज, खुर्रम शहजाद।
क्वेटा ग्लेडियेटर्स की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, सऊद शकील, ख्वाजा नफे, राइली रूसो (कप्तान), ओमेयर यूसुफ, लॉरी इवांस (विकेटकीपर), अकील होसेन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, सोहेल खान।