ब्रेकिंग न्यूज: भारत-साउथ अफ्रीका वनडे औऱ टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, मुश्किल में टीम
5 फरवरी (CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में करारी हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के विकेटीकपर क्विंटन डी कॉक कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें…
Advertisement
Quinton De Kock
5 फरवरी (CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में करारी हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के विकेटीकपर क्विंटन डी कॉक कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि डी कॉक से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी चोटिल हो चुके हैं। डी विलियर्स पहले तीन वनडे मैचों से बाहर हैं और डु प्लेसिस दूसरे मैच से बाहर हो गए थे। क्विंटन डी कॉक सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें चोट से उभरने में कम से कम दो से चार हफ्ते का समय लगेगा। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का एलान नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में हेनरिक क्लासेन को डेब्यू का मौका मिल सकता है।