WATCH: डी कॉक ने कर दी शाकिब की बत्ती गुल, चौके-छक्कों से 1 ओवर में बना दिए 22 रन
वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका नेृ बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा है। अफ्रीकी टीम के लिए इस मैच में क्विंडन डी कॉक के धमाकेदर शतक(174), हेनरिक क्लासेन (90) और एडेन माक्ररम (60) ने शानदार पारियों से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्कों की…
Advertisement
WATCH: डी कॉक ने कर दी शाकिब की बत्ती गुल, चौके-छक्कों से 1 ओवर में बना दिए 22 रन
वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका नेृ बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा है। अफ्रीकी टीम के लिए इस मैच में क्विंडन डी कॉक के धमाकेदर शतक(174), हेनरिक क्लासेन (90) और एडेन माक्ररम (60) ने शानदार पारियों से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्कों की प्रदर्शनी लगा दी। एक समय लग रहा था कि डी कॉक दोहरा शतक लगा देंगे लेकिन उनकी पारी 174 रनों पर जाकर रूक गई।