WATCH: आउट दिए जाने के बाद फीमेल अंपायर पर भड़के अश्विन, गुस्से में पैड पर दे मारा बैट

WATCH: आउट दिए जाने के बाद फीमेल अंपायर पर भड़के अश्विन, गुस्से में पैड पर दे मारा बैट
रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के खिलाफ उनकी टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अश्विन ना तो बल्ले से अपनी छाप छोड़ पाए और ना ही गेंद से वो कोई कमाल दिखा पाए लेकिन इसके बावजूद वो गलत कारणों से सुर्खियों में छाए रहे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi