
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाज़ी से अंग्रेजी बल्लेबाज़ों पर खूब कहर बरपाया और उनकी पहली इनिंग में एक या दो नहीं, पूरे चार विकेट चटका डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ खलील ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में बॉलिंग करते हुए 19 ओवर किए और 70 रन खर्च कर 4 विकेट झटके। बता दें कि उन्होंने जॉर्डन कॉक्स (45), जेम्स रेव (10), क्रिस वोक्स (5) और जॉर्ज हिल (0) का विकेट चटकाया।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इसी बीच एक समय ऐसा भी था जब खलील इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हैट्रिक चटका सकते थे। उन्होंने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस की इनिंग का 55वां ओवर करते हुए शुरुआती दो गेंदों पर जेम्स रेव और जॉर्ज हिल का विकेट निकाल दिया था, लेकिन तीसरी बॉल पर वो क्रिस वोक्स को पवेलियन नहीं भेज पाए जिस वज़ह से उनका हैट्रिक का चांस मिस हो गया।
Khaleel Ahmed rocks : he took four wickets in the space of four overs as India A claimed a 21-run first-innings lead in Northampton pic.twitter.com/0RYD9NCttl
— CricVipez (@CricVipezAP) June 8, 2025
ये भी जान लीजिए कि खलील की घातक गेंदबाज़ी के दम पर इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस को पहली इनिंग में 89 ओवर में 327 रन देकर ऑल आउट किया जिसके साथ ही टीमों की पहली इनिंग के बाद इंडिया ए को 21 रनों की बढ़त मिली। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक दूसरे अनौपचारिक मुकाबले का तीसरा दिन खत्म हो चुका है और टीम ए ने अपनी दूसरी इनिंग में 33 ओवर खेलकर 4 विकेट खोते हुए 163 रन बना लिए हैं।