
Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रचते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं।
तिहरा शतक पूरा कर सकते हैं पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस के पास टेस्ट इंटरनेशनल में खास तिहरा शतक पूरा करने का भी सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि पैट अगर साउथ अफ्रीका के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 6 विकेट चटकाते हैं तो वो अपने देश के लिए 300 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सिर्फ 8वें और छठे तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे।
बता दें कि पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 67 मैचों की 125 पारियों में 294 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में पैट के नाम 1,454 रन भी दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 300 टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
शेन वॉर्न - 145 मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट
ग्लेन मैक्ग्राथ - 124 मैचों की 243 पारियों में 563 विकेट
नाथन लियोन - 136 मैचों की 253 पारियों में 553 विकेट
मिचेल स्टार्क - 96 मैचों की 184 पारियों में 382 विकेट
डेनिस लिली - 70 मैचों की 132 पारियों में 355 विकेट
मिचेल जॉनसन - 73 मैचों की 140 पारियों में 313 विकेट
ब्रेट ली - 76 मैचों की 150 पारियों में 310 विकेट